Maharajganj

दशहरा के मद्देनजर डीएम व एसपी ने दुर्गा पांडाल और विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण,सिसवा ईओ की अनुपस्थिति पर वेतन बाधित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद मे दुर्गा पूजा के हर्षोल्लास के बीच नवमी के दिन डीएम अनुनय झा व एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने निचलौल थाना क्षेत्र के  अंतर्गत आने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडालों और ठेखड़ा नाला व बैकुंठी घाट स्थित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निचलौल के ठेकड़ा नाला व सदर के बैकुंठी घाट स्थित विसर्जन स्थलों तक जाने वाले मार्ग को और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साफ-सफाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने ठेकड़ा नाला पर विसर्जन के उपरांत वापसी मार्ग के जर्जर होने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के ऊपर बिफर पड़े तत्काल मार्ग के मरम्मत का निर्देश दिया। लटकते हुए बिजली के तारों को भी तत्काल ठीक कराने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया।  विसर्जन स्थलों के पास मोबाइल शौचालय और मेडिकल टीम व एम्बुलेंस को तैनात रखें। साथ ही सभी घाटों पर नाव व गोताखोरों को भी रखें और रात में जेनरेटर सहित पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए । पुलिस अधिकारियों को मूर्ति विसर्जन तक सतर्क रहने और लगातार निगरानी का निर्देश दिया। साथ ही विसर्जन मार्गो व स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के लिए कहा।

सिसवा ईओ के अनुपस्थित पर डीएम ने एक दिन का वेतन बाधित कर मांगा स्पष्टीकरण 

डीएम ने सिसवा के ईओ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता के अनुपस्थित रहने पर वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण की मांग की है। डीएम ने विसर्जन स्थलों व मार्गों पर पर्याप्त साफ-सफाई न होने, विसर्जन मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर नराजगाई जताई एवं कारवाई के लिए अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने तहसीलदार निचलौल को कैम्प कर विसर्जन मार्गों व विसर्जन स्थलों पर पाई गई कमियों को दुरुस्त कराने को कहा।  निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सिसवां बाजार स्थित अयोध्या धाम व सिसवा स्टेशन के पास बने अक्षरधाम सहित विभिन्न पूजा पंडालों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।  डीएम ने कहा कि विजयदशमी का दिन अतिसंवेदनशील है। अतः सभी संबंधित अधिकारी सतर्क रहें और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटें।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल  सत्यप्रकाश मिश्रा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, सीओ निचलौलअनिरुद्ध कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची